कैथल:स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र, उपायुक्त श्री संजय जून तथा अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह की उपस्थिति में स्थानीय जवाहर पार्क में स्वच्छता समरसता संदेश यात्रा की टीम तथा करनाल स्थित त्यागी आर्ट ग्रुप की टीम द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर नामक नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में पानी के महत्व, पानी के दुरुपयोग को रोकने, सफाई, पौधा-रोपण, खुले में शौच मुक्त तथा गंदगी से होने वाली बीमारियों से लोगों को जागरूक किया।
सुभाष चंद्र के नेतृत्व स्वच्छता समरसता संदेश यात्रा की टीम द्वारा स्थानीय पंचायत भवन से जवाहर पार्क तक स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें टीम के 65 स्वच्छता प्रेमियों सहित नगराधीश श्री विजेंद्र हुड्डा, तहसीलदार श्री राकेश कुमार तथा नगर परिषद के अधिकारियों ने भाग लिया। इस रैली के जवाहर पार्क में पहुंचने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजित स्वच्छता प्रश्नोत्तरी के विजेताओं राकेश कुमार, मनदीप, सीमा देवी व गजे सिंह को श्री सुभाष चंद्र, श्री संजय जून, कैप्टन शक्ति सिंह, विजेंद्र हुड्डा, यशपाल प्रजापति, राकेश कुमार द्वारा हरा व नीली दो-दो डस्टबीन देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त श्री संजय जून ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करें तथा अब हमें स्वच्छता के लिए कार्य करना ही होगा। इसके अतिरिक्त दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक जिला को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण करके इनका उपयोग भी करें। अपने घर व आस-पास साफ-सफाई रखें तथा कचरे को निर्धारित स्थल पर ही डालें।