अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी का पाखंड यह है कि उत्तर प्रदेश में गाय उसकी मम्मी है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट में वह यम्मी है.
उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई करने पर ओवैसी ने बीजेपी पर ये तंज कसा है. यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से ही अवैध बूचड़खानों और गो-तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. कई बूचड़खानों को बंद किया जा चुका है. बीजेपी ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में इस बात का ऐलान किया था.