उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को 2 हफ्ते पूरे हो गए हैं. अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के अफसरों से कामकाज का ब्योरा और ब्लू प्रिंट मांगना शुरू कर दिया है. 20 अप्रैल तक अफसर अपने विभाग की प्रजेंटेशन देंगे. आज सीएम योगी सीनियर ब्यूरोक्रेसी की पहली क्लास लेंगे. प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी आज से अपने विभाग के कार्ययोजना की प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री को देंगे.
ये प्रजेंटेशन बीजेपी के संकल्प पत्र के वादों के अनुसार तैयार की गई है.आज पहली प्रजेंटेशन शिक्षा विभाग को लेकर होगी. यानी सोमवार को CM के सामने उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा और कृषि शिक्षा जैसे विभागों की प्रजेंटेशन होगी. इस बैठक में इन विभागों के सभी आला अधिकारी और विभागध्यक्ष मौजूद रहेंगे. साथ ही इन विभागों के मंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल हो सकते हैं.