EVM में गड़बड़ी के मामले को लेकर चुनाव आयोग ने भिंड के SP और DM को हटा दिया है. इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तो चुनाव आयोग के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने शुक्रवार को वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए तो कमल के फूल की पर्ची निकली. चुनाव आयोग ने जिला मतदान अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है.