गोवा में बीजेपी को शुरुआती रुझानों में ही एक बड़ा झटका लगा है. राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार गए हैं.
गोवा विधानसभा चुनाव की 40 सीटों पर हुए मतदान की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. आपको बता दें कि राज्य में 4 फरवरी को वोट डाले गए थे. गोवा में कुल 83 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले जो पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा अधिक है. -20 सीटों के रुझान मिले हैं. 8 सीटों पर कांग्रेस, 8 पर बीजेपी और 4 सीट अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.