बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आज जीएससटी के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई है. कल लोक सभा में जीएसटी विधेयक पर चर्चा के लिए सात घंटे का वक्त तय किया गया है. इसी के मद्देनजर बीजेपी की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पार्टी के सभी सांसदों को जीएसटी के फायदों के बारे में बताया और सभी सांसदों से सदन की चर्चा में हिस्सा लेने को कहा गया है.
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने जीएसटी को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि उन्हें विधेयक के इस सत्र में पारित होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि देशभर में एक कर प्रणाली, देश और उपभोक्ता दोनों के लिए ही फायदेमंद है. प्रधानमंत्री मोदी भी पार्टी सांसदों से अपने-अपने इलाकों में जाकर जीएसटी के बारे में जनता को जानकारी देने की बात कह चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि एक कर प्रणाली से देश के आम नागरिकों को बहुत फायदा होने वाला है.