ITI संस्थानों की होगी बोर्ड परीक्षा, 10वीं के समतुल्य मानेंगे: केंद्र
March 29, 2017
No data
BY  
vtiinfotech
सरकार ने देश में ITI संस्थानों में बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षण की खराब स्थिति को स्वीकार करते हुए लोकसभा में कहा है कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर आईटीआई संस्थानों की परीक्षा के लिहाज से एनसीवीटी के लिए भी अलग बोर्ड बनाया जाएगा.