मणिपुर विधानसभा चुनाव की 60 सीटों पर हुए मतदान की गिनती शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. आपको बता दें कि राज्य में पहले चरण का मतदान 4 मार्च को हुआ था, जबकि दूसरे चरण के लिए 8 मार्च को वोट डाले गए थे. इस बार मणिपुर में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई. दोनों चरणों में 80 फीसदी से ऊपर वोटिंग हुई.
– 20 सीटों के रुझान मिले हैं. 8 सीट पर कांग्रेस, 7पर बीजेपी, 2 सीट पर एनपीएफ और 3 सीट पर अन्य का उम्मीदवार आगे.