कैथल: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी 6 अप्रैल को डा. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के पारितोषिक / डिग्री वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उपायुक्त श्री संजय जून ने बताया कि श्री कृष्ण कुमार बेदी 6 अप्रैल को दोपहर बाद 12 बजकर 30 मिनट पर जगदीशपुरा स्थित डा. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्यातिथि होंगे।