कैथल: कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री तेजेंद्र पाल मान के सुपुत्र बॉबी मान ने हलका वासियों को भरोसा दिलाया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह कलायत विधानसभा हलका से ही चुनाव की तोल ठोकेंगे। उन्होंने उन अटकलों को भी खारिज किया जिसमें उन्हें असन्ध चुनाव लडऩे का बाजार गर्म हो गया था। राजौंद अपने निवास पर कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए मान ने स्पष्ट किया कि कलायत न केवल उनकी कर्मभूमि है बल्कि उनके स्व. पिता तेजेंद्र पाल मान ने भी ताउम्र इस क्षेत्र की तरक्की के लिए लोगों के बीच जाकर संघर्ष किया है। अपने पिता के सपनों को पंख देने और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए जरूरी होगा कि कलायत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विकास में पिछड़े हुए इस क्षेत्र को समग्र विकास से जोड़ा जाए और युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं तलाश कर उनके रोजगार के व्यवस्था के पुख्ता कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों से वह इस क्षेत्र के जन-जन से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर जनसंपर्क अभियान चलाकर कलायत हलका के लोगों की दुख तकलीफें जानकर सरकार और प्रशासन से उनका समाधान करवाने के लिए आवाज बुलंद करते रहे हैं और यह सिलसिला आगामी विधानसभा चुनावों तक जारी रहेगा और उसके बाद जनता के बीच अपने प्रतिनिधित्व के लिए जनता का आदेश लेेंगे। बॉबी मान ने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश के लोगों ने सत्ता सौंपी थी उस पर प्रदेश की भाजपा सरकार एक फीसदी भी खरी नहीं उतरी है और हर रोज नए जुमलें सुनाकर भोली भाली जनता को गुमराह करने के अलावा भाजपा सरकार ने जमीनी हकीकत में कोई काम नहीं किया है। यही कारण है कि कांग्रेस के सत्ताकाल में करवाए गए अभूतपूर्व विकास कार्य ही अपनी कहानी खुद बयां कर रहे हैं। इसमें तनिक भर भी इजाफा भाजपा नहीं कर पाई। उम्मीद यही की जा रही है कि जुमलों की यह सरकार खोखली बातों तक सीमित रहेगी और इनके पास आम जनता की सुविधा की कोई ठोस योजना भी नहीं है। इस मौके पर भारी संख्या में कलातय हलका से कांग्रेसी कार्यकत्र्ता मौजूद थे और वर्करों में भारी जोश व उत्साह था