गोहाना : हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने हिसार से शूटिंग में पदक जीत कर लौटी गांव बुटाना की निशानेबाज रौनक सांगवान को सम्मानित किया। रौनक ने हिसार स्थित एकलव्य शूटिंग अकादमी में आयोजित ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रजत पदक जीता था। जांगड़ा ने शहर में एक निजी शूटिंग रेंज का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर शूटर विकास चौहान, भाजपा नेता हवा सिंह वर्मा, कोच पवन वर्मा, सरिता भारद्वाज, अशोक सांगवान, कपिल ठाकुर व पवन कश्यप मौजूद रहे।