मेवात(बिलाल अहमद): 31 दिसंबर 2016 तक फॉर्म-6 ऑनलाइन न करने वाले स्कूलों को जिला शिक्षा विभाग ने सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है। पहले क्रम में जिले के माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की सूची को सार्वजनिक किया है। इस सूची को सार्वजनिक करने के पीछे विभाग का उद्देश्य अभिभावकों को जागरूक करना है। विभाग के इस कदम की लोगों ने जमकर सराहना भी की है। बता दें कि जिले में लगभग एक दर्जन से ज्यादा मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल इस वर्ष फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। कारण इन स्कूलों द्वारा 31 दिसंबर 2016 तक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी फॉर्म-6 नहीं भरा जाना है। अगर इन स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने की शिकायत जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों तक पहुंची तो इन स्कूलों पर शिकंजा कसना तय है।
प्रथम चरण की सूची जारी –
जिला शिक्षा विभाग ने प्रथम चरण में फॉर्म-6 न भरने वाले माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की सूची जारी की है। इन स्कूलों में अलफलाह मॉडल स्कूल भादस, जीडीपीएस तावडू, एसओएस हरमन स्कूल पल्ला, एसडीसीएस तावडू, वाईकेएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह, अरावली पब्लिक स्कूल फिरोजपुर झिरका, आदित्य आर्मी स्कूल उजीना, मोहम्मदिया उच्च विद्यालय साकरस शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ०दिनेश शास्त्री का कहना हैं कि फॉर्म-6 न भरने वाले स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकते। अगर उन्होंने सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया तो विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। अगर ये स्कूल इस सत्र में फीस बढ़ाते हैं तो अभिभावक विभागीय अधिकारी को इस बारे शिकायत दें। इन स्कूलों के संचालकों के विरूद्ध तुरंत एक्शन होगा।

Related Posts

आज से विश्व कप का आगाज: रिजर्व-डे से लेकर सुपरओवर तक, 17 पॉइंट्स में जानें इस टूर्नामेंट से जुड़ी हर ...
worldeye
October 6, 2023
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore ...
worldeye
January 23, 2022
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore ...
worldeye
January 23, 2022