संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा आज से शुरू हो रहा है. संसद का ये सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है. विपक्ष जहां नोटबंदी से लेकर बजट के प्रस्तावों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं वहीं सरकार कई विधेयकों को लेकर आगे बढ़ने की रणनीति पर काम करेगी. गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एनकाउंटर पर बयान दे सकते हैं.
लखनऊ एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अलर्ट जारी किया है. खुरासान गुट के फरार दो आतंकी दिल्ली की तरफ आने का संदेह जताया गया है. इसके बाद संसद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार से संसद का सत्र शुरू हो रहा है. इन आतंकियो के पास विस्फोटक होने का संदेह है. सभी जिला पुलिस उपायुक्तों को मॉल और भीड़भाड़ वाली जगहों और धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगरानी करने को कहा गया है. पहाडगंज और आसपास के होटलों में स्पेशल सेल की जांच शुरू हो गई है.