गोहाना:गोहाना के लाठ जोली गांव में जाट आरक्षण की मांग को लेकर जाट नेताओं का धरना 41वें दिन भी जारी रहा। जाट नेताओं ने कहा कि अबकी बार वो धरनों पर काली होली मनाएंगे। कल आने वाले नतीजों पर भी बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में आने वाले नतीजों में बीजेपी का सफाया हो जाएगा। इसके इलावा आरक्षण की मांग को लेकर जाट नेता 20 मार्च को दिल्ली में भारी संख्या में कूच करेंगे। अगर सरकार ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो वही पर अपना डेरा डाल देंगे। उन्होंने कहा कि करीब 1 लाख से ज्यादा की संख्या में दिल्ली के लिए जाट नेता रवाना होंगे। अगर सिर्फ सोनीपत जिले की बात करें तो हजारों की संख्या में जाट अपनी-अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर जाएंगे। इसके साथ-साथ और जिले से भी आने वाले जाटों के खाने के इंतजाम से लेकर रहने तक का इंतजाम सोनीपत जिले को सौंपा गया है