सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशभर में बीएस-3 गाड़ियां बेचने और उनके रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दिए जाने के निर्देश का बेहद चौंका देने वाला असर गुरुवार को बाजार पर देखने को मिला। हरियाणा में लगभग हर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने बाइक्स और स्कूटर्स के रेट 5 से 20 हजार रुपए तक गिरा दिए, वहीं कारों की कीमतों में भी 1 लाख रुपए तक की छूट देखने को मिली। इसी के चलते विभिन्न शोरूम पर लोगों का जमावड़ा देखने को मिला।