कैथल:विश्व स्वलीनता जागरूकता दिवस के अवसर पर स्थानीय हॉली पाथ विशेष स्कूल में दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों को स्वलीनता के बारे में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा जागरूक किया गया। नागरिक अस्पताल के नोडल अधिकारी डा. गौरव पूनिया ने स्वलीनता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती प्रवेश कुमारी मनोचिकित्सक ने कहा कि स्वलीनता एक विकासात्मक जन्य विकार है, जिसमें बच्चा स्वयं में लीन रहता है। उन्होंने बताया कि सही समय पर ईलाज से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। डा. मिनाक्षी ने कहा कि आक्यूपैशनल थिरेपी की मदद से इन बच्चों में कौशलात्मक सुधार लाया जा सकता है। श्रीमती नीलू ने कहा कि विशेष शिक्षा द्वारा इन बच्चों में काफी सुधार लाया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री प्रमोद व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।